मुज़फ्फरनगर में लव मैरिज से नाराज़ भाइयों का हमला, मासूम भांजे की मौत, विवाहिता की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर। बागपत की रहने वाली छोटी ने गांव के ही युवक विजय से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल विजय चोरी के आरोप में पिछले पांच महीने से जेल में बंद है। पति के जेल जाने के बाद छोटी अपने 11 माह के बेटे के साथ मां पार्वती के घर, प्रेमपुरी (मुजफ्फरनगर) में रह रही थी।
विवाहिता की हालत गंभीर
हमले में घायल विवाहिता छोटी बेसुध हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने लिया दोनों भाइयों को हिरासत में
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे और जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बहन की शादी से भाई नाराज़ थे। छीनाझपटी के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !