मिशन शक्ति 5.0 के तहत संभल में दमदार दौड़: बालिकाओं ने मैराथन में दिखाई शक्ति, मिली ‘गुड टच बैड टच’ की सीख

Sambhal News: संभल जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत “रन फॉर वुमन एम्पावरमेंट 2025” मैराथन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना था। यह दौड़ वार्ष्णेय इंटर कॉलेज चौराहे से प्रारंभ होकर बड़ा मैदान स्थित कल्की महोत्सव स्थल तक पहुंची।

छात्राओं में जोश और जिम्मेदारी का संगम
इस मैराथन में हीरादेवी तोताराम इंटर कॉलेज, ऐंग्लो वैदिक इंटर कॉलेज, सिल्वर स्टोन स्कूल और एसबीएम जूडो एकेडमी की लगभग 150 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान प्रतिभागियों में अद्भुत जोश और आत्मविश्वास देखने को मिला। महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 108, 181 और 112 की जानकारी वाले पंपलेट भी प्रतिभागियों और आमजन में बांटे गए ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।
विजेता बालिकाओं को शील्ड और पुरस्कार से नवाजा गया
मैराथन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। हीरादेवी तोताराम इंटर कॉलेज की आशी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 3000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता। सीमा को द्वितीय स्थान के लिए 2000 रुपये और लवी को तृतीय स्थान के लिए 1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा, 11 अन्य प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में शील्ड और नए जूते प्रदान किए गए। यह सम्मान समारोह छात्राओं के आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा का प्रतीक बना।
बालिकाओं को सिखाया गया ‘गुड टच-बैड टच’ का महत्व
मैराथन के साथ-साथ छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया गया। संभल कोतवाली क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में सीओ आलोक भाटी और एसआई राखी ने छात्राओं को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति या असहज स्पर्श पर तुरंत महिला हेल्पलाइन या पुलिस को सूचना देना चाहिए। इससे न केवल आत्मरक्षा की समझ बढ़ती है बल्कि छात्राओं को अपनी सीमाओं की पहचान करने में भी मदद मिलती है।
मैराथन में दूसरी पारी में लड़कियों का जोश बरकरार
मुख्य आयोजन के साथ ही कोतवाली संभल द्वारा एक और मैराथन आयोजित की गई जिसमें ब्रजरत्न सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की करीब 120 छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान” जैसे नारों के साथ शहर की सड़कों पर चेतना की लहर दौड़ा दी। माहौल मानो महिला सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत का सशक्त प्रतीक बन गया।