प्रयागराज: चोर को पिलाई शराब और उगलवा लिया सच, जमीन में दबा चोरी का माल बरामद
प्रयागराज। प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला और थोड़ा अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ पुलिसिया कार्रवाई के परंपरागत तरीकों से हटकर एक चोर से जुर्म कबूल करवाने के लिए 'शराब' का सहारा लिया गया। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि पुलिस के जांच के तरीकों पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है।
दरअसल, गांव में पिछले दो साल से चोरी की वारदातें हो रही थीं। कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी बीच ग्रामीणों को गांव के ही कुछ लोगों पर शक था।
जलालपुर गांव निवासी राम सजीवन पटेल के घर 20 जनवरी 2023 को चोरी हुई थी। चोर पानी की मोटर और सबमर्सिबल मशीन उठा ले गए थे। अगले दिन राम सजीवन ने मऊआइमा थाने में तहरीर दी। आरोप गांव के रामजस, उसके बेटे शंकर लाल पटेल और धर्मेंद्र पटेल पर लगे थे।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, पूछताछ भी हुई, लेकिन न तो जुर्म कबूल हुआ और न ही कोई ठोस सबूत मिला।
