सहारनपुर (गंगोह)।सहारनपुर जनपद के कस्बा गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कोटला स्थित बिजली घर के समीप बृजपाल सैनी के घर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई। परिवार व पड़ोसियों की सूझबूझ और हिम्मत से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान कुछ सामान भी जलकर खराब हो गया। बृजपाल सैनी के घर में दोपहर को उनकी पुत्रवधू राधा रसोई में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान गैस पाइप में लीकेज के चलते अचानक आग भड़क उठी।
आग लगते ही घर में मौजूद बृजपाल सैनी, उनके पुत्र अंकुर, पुत्री पूजा, पत्नी और पोते घबराकर बाहर निकल आए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। पड़ोसियों ने साहस का परिचय देते हुए जलते हुए गैस सिलिंडर को घर से बाहर निकाला और पानी व बालू डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना की सूचना फायर स्टेशन को भी दी गई थी, लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई। घटना के बाद बृजपाल सैनी की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें परिजनों ने संभाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और लोगों को गैस सिलिंडर, पाइप व रेगुलेटर की नियमित जांच कराने तथा सतर्कता बरतने की सलाह दी।