सहारनपुर: दुष्कर्म और ब्लैकमेल के आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 19 दिसम्बर को वादिया की तहरीर पर आरोपी मनोज पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम महेशपुर थाना बडगाँव जनपद सहारनपुर हाल निवासी 5 मधुबन विहार कालोनी आईटीसी रोड थाना सदर बाजार के खिलाफ वादिया की कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींचना व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल कर बार-बार जबरदस्ती दुष्कर्म करने व वादिया के भाई को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री देव ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हसनपुर चौराहे से मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया तथा उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
