सहारनपुर में कार और बाइक की भिड़ंत, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

सहारनपुर। थाना बेहट क्षेत्रान्तर्गत बेहट-शाकम्भरी मार्ग पर गांव चौहड़पुर के समीप कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आनन फानन में घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर के कस्बा छुटमलपुर निवासी गुलफाम पुत्र रशीद कोतवाली बेहट इलाके के गांव जसमोर में अपनी ससुराल में ही रहता है और ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे गुलफाम अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे फरहान और जसमौर के ही नौशाद पुत्र अनवर के साथ बेहट से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही ये गांव चौहडपुर के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार सवार मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस और 108 एम्बुलेंस लेकर चालक साजिद व टीएमटी अमररजीत मौके पर पहुंचे और घायलों को बेहट सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय गुलफाम और उसके मासूम 4 वर्षीय बेटे फरहान को मृत घोषित कर दिया जबकि नौशाद की हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।