सहारनपुर। ढमोला नदी पर पुराने पुल की जगह नया पुल बनाया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 8.8 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल गई है। पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। बता दे कि ढमोला नदी पर करीब 70 वर्ष पूर्व पुराने पुल के जर्जर होने की वजह से करीब तीन दशक पहले दूसरा पुल बनाया गया था। तब से पुराने पुल से छोटे वाहन गुजरते है, जबकि देहरादून की ओर से शहर में या अंबाला की ओर जाने वाले वाहन और अंबाला की ओर से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन इसी पुल से गुजरते हैं।
जिससे दोपहर के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर ने पुराने पुल की जगह नए पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग को डिमांड भेजी थी। उनके प्रयास का नतीजा यह हुआ कि लोक निर्माण विभाग ने पुल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया था। जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। पुल निर्माण पर 8.8 करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी। इसमें पुराने पुल का ध्वस्तीकरण, नए पुल का निर्माण, पानी की बड़ी लाइन और बिजली की लाइन की शिफ्टिंग आदि शामिल है।