सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण करने का कार्य किया है।जोन सात में गांव हलालपुर के पीछे जमाईगढ़ कालोनी में दो व्यक्तियों ने लगभग चार बीघा भूमि पर कॉलोनी काटने की तैयारी की जा रही थी। यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसी जोन में हबीबगढ़ रोड पर एक व्यक्ति द्वारा करीब 12 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क बनाने के लिए मिट्टी डालने के कार्य किया गया था। यहां भी कार्रवाई की गई। हलालपुर गांव के पीछे, रजबहे के किनारे एक व्यक्ति द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसमें कार्रवाई की गई।
बासठ फुटा रोड, कोलागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा करीब छह बीघा भूमि पर अवैध रूप से किए गए उप विभाजन के कार्य को ध्वस्त किया गया। जोन एक ढमोला नदी पुल के पास दांयी ओर देहरादून रोड पर एक व्यक्ति द्वारा करीब चार हजार वर्ग मीटर के भू-भाग पर अनाधिकृत भूखंडों के निर्माण का कार्य किया गया, जिसे ध्वस्त किया गया। कार्रवाई करने वालों में वीरेश कुमार, सुधीर कुमार, शोएब आलम, अमरनाथ, लाल बहादुर, करमवीर शामिल रहे।