सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस, एसडीएम सदर व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ओवरलोड रेत व बजरी से भरे, बिना प्रपत्र के 02 डम्पर सीज किए है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अवैध खनन एवं खनन सामग्री के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार व राजस्व टीम के नेतृत्व में रात्रि को चौकी शांहजहापुर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान थाना सरसावा पुलिस व एवं एसडीएम सदर व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 02 डम्परो को चेक किया गया जो ओवरलोड रेत व बजरी से भरे, बिना किसी वैध प्रपत्र के परिवहन कर रहे थे। उक्त वाहनों को नियमानुसार सीज किया गया है। इस कार्यवाही का उद्देश्य जनपद सहारनपुर में अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं नियमविरुद्ध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा पर्यावरण संरक्षण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है।