मकर संक्रांति पर बलिया में आस्था का सैलाब, गंगा स्नान को उमड़े लाखों श्रद्धालु
बलिया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महर्षि भृगु की तपोस्थली बलिया में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गंगा के शिवरामपुर और महावीर घाट समेत जिले के अन्य प्रमुख घाटों तथा सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। तड़के ब्रह्ममुहूर्त से ही गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और दान-पुण्य किया। कई स्थानों पर खिचड़ी, तिल-गुड़, वस्त्र और अन्नदान का आयोजन किया गया। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा और सरयू में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास के साथ दूर-दराज से आए लोगों ने घाटों पर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान किए। दिन चढ़ने के साथ घाटों पर मेले जैसा माहौल बन गया। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने गुड़, तिल और चावल दान कर पर्व मनाया।
