नोएडा । थाना बिसरख पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कुर्क संपत्ति की धोखे से फर्जी, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर तथ्यों को छुपाते हुए फ्लैटो को धोखाधड़ी से बिक्री करने व किराए पर देने का कार्य करता था।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अनीश खान पुत्र मोहम्मद मुन्ना खान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया इसके खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट,धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी कुर्क संपत्ति को धोखे से फर्जी कुट रचित दस्तावेज तैयार कर तथ्यों को छुपाते हुए फ्लैटो को धोखाधड़ी से बिक्री करता था तथा किराए पर देकर अवैध धन अर्जित करता था। उन्हें बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।