मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस ने गैस एजेंसी से नगदी चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई रकम 3.63 लाख रुपये भी बरामद कर ली है।
जनपद में शातिर चोरों और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मीरापुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर गैस एजेंसी से नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत 22 जनवरी को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण और थाना मीरापुर के प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नगदी 3.63 लाख रुपये बरामद कर ली। 19 जनवरी की रात ग्राम मुझेड़ा सादात स्थित एचपी गैस एजेंसी में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 3.83 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। इस घटना के संबंध में थाना मीरापुर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उच्चाधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसे प्राथमिकता पर लेते हुए टीम गठित की और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकित पुत्र राजवीर है, जो मूल रूप से पिपराई, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस का निवासी है और वर्तमान में योगमाया मंदिर के पास, कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर में रह रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में पुलिस जांच जारी है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अंकित बताया कि वह 1.5 माह पूर्व उपरोक्त गैस एजेंसी पर काम करता था जिस कारण से उसे गैस एजेंसी में पैसे रखे जाने की सारी जानकारी थी। उक्त जानकारी के आधार पर ही अभियुक्त अंकित द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।