Monday, February 24, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर ट्रांसफार्मर चोर घायल, अवैध शस्त्र और मोटरसाइकिल बरामद

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना बुढाना पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर, वांछित और अंतर्जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध शस्त्र और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मामले में आगे की जांच जारी है।

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बुढाना के पर्यवेक्षण में थाना बुढाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में मंदवाड़ा रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक शातिर, वांछित और अंतर्जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद किया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

रात्रि में थाना बुढाना पुलिस द्वारा क्राउन पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया और मंदवाड़ा की तरफ भागने लगा।

 

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा

 

पुलिस ने साहस दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया। तीव्र गति के कारण बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके बाद वह वाहन छोड़कर जंगल की तरफ भागा और पुलिस पर लगातार फायरिंग करता रहा। पुलिस ने आत्मरक्षा और संयम का परिचय देते हुए सूक्ष्म फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त  संजय पुत्र सूरजमल ग्राम मेहरमती गणेशपुर, थाना सरधना, मेरठ का रहने वाला है। जिसके पास से 315 बोर का तमंचा (1 खोखा व 1 जिंदा कारतूस सहित) स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामग हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अंधेरे और ईख की फसल का फायदा उठाकर बदमाश का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय