Monday, May 19, 2025

गाजियाबाद में रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा, हिंदू एकता का दिया संदेश

गाजियाबाद। देशभर में रामनवमी के अवसर पर जहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला, वहीं गाजियाबाद के शालीमार गार्डन प्रखंड में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही युवक की हत्या, हाईवे पर मिला शव, लूट के बाद हत्या की आशंका

शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी, DJ, भक्ति गीतों और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज उठा। शोभायात्रा को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन से भी निगरानी की गई।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट

कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बांटेंगे तो काटेंगे” के संदेश को ध्यान में रखते हुए, हम हिंदू समाज को जोड़ने और एकता का संदेश देने के लिए हर वर्ष यह शोभायात्रा निकालते हैं।

मुज़फ्फरनगर में ADM ने दिए निर्देश- पोर्टल पर आई शिकायत को फोन पर पुष्टि करके करें निस्तारित !

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा परंपरागत रूप से हर वर्ष निकाली जाती है और इस बार भी इसे पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय