Saturday, May 18, 2024

मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस हुई रवाना,अफसरों को दिए निर्देश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए लखनऊ के योजना भवन से 03 मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को फ्लैग ऑफ किया। लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जनपदों में जागरूकता एक्सप्रेस वैन जायेगी।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर नगर, प्रयागराज, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, गाजीपुर, बलिया, बहराइच, लखनऊ, कौशाम्बी, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर में जागरूकता एक्सप्रेस वैन भ्रमण करेगी। जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय, विद्यालयों एवं मुख्य मार्गों पर मतदाता एक्सप्रेस वैन का भ्रमण कराया जाएगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से संबंधित क्विज, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगा। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं, ट्रांसजेण्डर, जनजाति के आश्रम व एकलव्य स्कूलों में अर्ह व्यक्तियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा मतदान हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा

जनपदों के अनुसार जाएगी वैन

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन सबसे पहले जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज तथा कौशांबी जायेगी। दूसरी वैन जनपद अंबेडकर नगर आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर तथा भदोही जायेगी। तीसरी वैन जनपद गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर तथा गोरखपुर जायेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय