शाहपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेम प्लेट पर रोक लगाने पर ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने नया पैतरा खेलते हुए कांवड़ मार्ग पर पडऩे वाले हिन्दू खाने पीने के दुकानदारों को भगवान गणेश के चित्र बांटे व अपनी दुकानों पर फोटो लगवाए।
इस दौरान ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेम प्लेट लगाने पर रोक लगाने के बाद उन्होंने कांवड़ मार्ग पर पडऩे वाले हिन्दू दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों पर हिन्दू ध्वज पताका व भगवान गणेश का चित्र लगाने के लिए प्रत्येक दुकानदारों से सम्पर्क कर ध्वज व चित्र लगाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
कस्बे की शरणार्थी मार्किट में स्थित सैनी क्लाथ हाउस व मेघपाल क्लाथ हाउस पर स्वामी को शाल ओढाकर चरण वंदन किया गया। इस दौरान स्वामी मृगेंद्र महाराज, यशवीर सिंह, नवदीप मित्तल, कपिल, नवीन रुहेला, सुशील सैनी, ब्रह्मसिंह सैनी, आदित्य सैनी, अजय सैनी, सोनू सैनी, आदि मौजूद रहे।