Saturday, April 19, 2025

“गौतमबुद्धनगर के जिला जज अवनीश सक्सैना बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश, बार ने दी भावुक विदाई”

ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर द्वारा गुरुवार को बार सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह जिला न्यायालय में तैनात जिला जज अवनीश सक्सैना के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति पद पर पदोन्नति होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा भावभीनी शुभकामनाएं दीं।

मुज़फ्फरनगर के अभिषेक सैनी ने थाईलैंड विश्व कप में जीते दो पदक, शाहपुर कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट की अध्यक्षता और सचिव अजित नागर एडवोकेट के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले में नवपदस्थापित न्यायिक अधिकारियों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अवनीश सक्सैना जैसे निष्पक्ष, कर्मठ और संवेदनशील न्यायाधीश का जिला न्यायपालिका में योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

विदाई समारोह में जिला जज अवनीश सक्सैना ने भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भावुक संबोधन में कहा कि यह पल उनके लिए अत्यंत भावुक हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में न्यायिक सेवा में आने से पूर्व वे भी अधिवक्ता रहे हैं और बार की भावनाओं को भली-भांति समझते हैं। कार्य को सर्वोपरी रखने की बात करते हुए उन्होंने बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही ईमानदारी, अनुशासन और न्याय के सिद्धांतों को अपनी प्राथमिकता बताई।

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि अवनीश सक्सैना जैसी कार्यशैली वाले जज बिरले ही मिलते हैं। उन्होंने उनके सम्मान में कुछ पंक्तियां पढ़ीं—”तुम्हारी शख्सियत से सीख लेंगी नई नस्लें, वही मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है। कोई मिटा देता है नाम तक भी खानदानों के, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है।” इन पंक्तियों के साथ ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें :  संजय राउत 26/11 के शहीदों का अपमान कर रहे हैं - शाहनवाज हुसैन

समारोह में बार के वरिष्ठ अधिवक्ता और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इनमें पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी, रामशरण नागर, राजीव तौंगड़, राजकुमार नागर, प्रमोद सुनपुरा, सरदार बंसल, गजराज नागर, देवेंद्र सिंह आर्य, सुंदर सिंह भाटी, रेशराम चौधरी, उदयभान मलिक, चरण सिंह भाटी, मुज्जमिल, यशवीर नागर, प्रमोद शर्मा, शिवा त्यागी, दीपक भाटी, निशांत शर्मा, कपिल शर्मा, सचिन भाटी, राजकुमार गुर्जर, सरिता कसाना, प्रिया भाटी, अर्चना चंदिला, शिमला सागर, कविता भाटी और डिंपल चौधरी सहित अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।

मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद

समारोह का समापन सौहार्द और सम्मान के वातावरण में हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं ने न्यायपालिका और समाज के प्रति न्यायमूर्ति सक्सैना के योगदान को यादगार बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय