मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर गहन मंथन किया गया। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनस शर्मा का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि आगामी 11 अप्रैल को शाम चार बजे टाउनहॉल मैदान भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाईक रैली निकाली जाएगी, जिसे मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रमों, जैसे बाइक रैली, एक राष्ट्र-एक चुनाव तथा अन्य कार्यक्रमों को लेकर गहन मंथन तथा विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विनस शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि आगामी 11 अप्रैल को शाम चार बजे टाउनहॉल मैदान से भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाईक रैली निकाली जाएगी, जिसे मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जि़ला मंत्री युवा मोर्चा ऋषभदेव शर्मा व सभी युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री पंडित ऋषभदेव शर्मा ने अधिक से अधिक संख्या भाजयुमो कार्यकर्ताओं से 11 अप्रैल को टाउनहॉल से रवाना होने वाली बाइक रैली में शामिल होने की अपील की है।