Friday, April 11, 2025

मेरठ में बीबीए छात्रों का मदर डेयरी संयंत्र भ्रमण, औद्योगिक कार्यप्रणाली से हुए रूबरू

मेरठ। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के बीबीए कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत मदर डेयरी संयंत्र, दिल्ली का भ्रमण किया गया। इस शैक्षणिक यात्रा में कुल 37 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक कार्यप्रणाली एवं डेयरी उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था।

 

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

 

जिससे उनकी व्यावसायिक समझ और व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. मनु शर्मा, बीबीए कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि प्रकाश एवं कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम् त्यागी उपस्थित रहे।

 

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

 

इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. अतवीर सिंह ने शैक्षणिक भ्रमण की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण छात्रों को पाठ्यक्रम से परे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कराने में अत्यंत सहायक होते हैं। छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से उद्योगों की कार्यप्रणाली, उत्पाद प्रबंधन एवं गुणवत्ता नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की गहराई से समझ विकसित होती है। हमारा संस्थान सदैव प्रयासरत है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक अनुभव प्रदान किया जाए, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें।”

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

निदेशक ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं तथा ऐसे शैक्षणिक प्रयासों को आगे भी निरंतर जारी रखने की बात कही।

यह भी पढ़ें :  अमेरिकी टैरिफ: भारत को नुकसान या फायदा ?
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय