मेरठ। मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के शादी समारोह में रोटी पर थूक लगाकर बनाने के आरोपी पर कोर्ट ने पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। आरोपी नौशाद लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा का रहने वाला है। आरोपी नौशाद के अर्थदंड नहीं देने पर सात दिन के कारावास के आदेश दिए हैं।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। वह जल्द हाईकोर्ट में याचिका डालेंगे। सचिन सिरोही ने मेडिकल थाने में 19 फरवरी 2021 को नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
जिसमें सचिन ने आरोप लगाया था कि 16 फरवरी 2021 का एक शादी समारोह की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें नौशाद तंदूर पर रोटी सेखने के दौरान थूक लगा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद नौशाद को गिरफ्तार किया था।