शामली। कांवड डयूटी में कैराना यमुना ब्रज पर आए एक फायर मैन की मौत हो गई। शुगर लेवल कम होने के बाद पुलिस ने अस्पताल में कराया था। भर्ती जहां पर डॉक्टरों ने फायरमैन को किया मृत घोषित।
मृतक फायरमैन वीर सिंह बिजनौर के रहने वाले और अमरोहा में फायर विभाग में तैनात थे। कांवड यात्रा के चलते कैराना यमुना ब्रिज पर फायरमैन की ड्यूटी लगाई गई थी।
फायरमैन की मौत की सूचना पर मौके पर सीएफओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे। फायर कर्मचारी का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फायर सर्विस के अधिकारियों ने मर्तक के परिजनों को सूचना दे दी है।