Thursday, April 17, 2025

सहारनपुर में राज्यमंत्री राजस्व विभाग ने तहसील सदर का किया निरीक्षण

सहारनपुर। राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन अनूप प्रधान द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आर0के0 कार्यालय में हो रही कम्प्यूटर फीडिंग को देखा तथा डाटा फीडिंग के साथ ही ऑफलाइन सूची से मिलान किया। उन्होंने तहसील में कम्बल वितरण, पट्टे आवंटन के पटल सहायकों से जानकारी लेते हुए संतुष्टि प्रकट की।
उन्होंने तहसील के सभी पटलों, भूअभिलेखागार, ई-कम्प्यूटर कक्ष, संग्रह अनुभाग, रिकार्ड रूम, संबंधित पत्रावलियों की जानकारी लेते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण तथा रख-रखाव के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन तहसील के भवन का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली।
तहसील परिसर में आवासीय भवनों का निर्माण पीडब्ल्यूडी तथा अनावासीय भवनों का निर्माण सीएनडीएस द्वारा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा किये जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की प्रगति से सप्ताहवार जिलाधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी न्यायिक बेहट श्रीमती संगीता राघव, उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, तहसीलदार रामपुर मनिहारान जसमेन्द्र सिंह सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में ट्रेडिंग का झांसा देकर की 30.70 लाख रुपए की ठगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय