Friday, January 3, 2025

नोएडा के धवलगिरी अपार्टमेंट में  लगी भयंकर आग,लाखों रुपये का सामान हुआ स्वाहा

नोएडा। थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र के सेक्टर -11 स्थित धवल गिरी अपार्टमेंट में शनिवार की रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग भूतल से लेकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के घर तक पहुंच गई। आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। फिर भी लाखों रुपये का सामना जलकर खाक हो गया है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाले जीसी भट्ट के घर में मंदिर में जल रही अगरबत्ती के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया तथा आग भूतल से होते हुए प्रथम तल पर रहने वाले मिलिंद मोहन्थी नामक व्यक्ति के घर तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड  ने लोगों को समझा बूझकर शांत करवाया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय