Wednesday, April 23, 2025

योगी सरकार के सात साल पूरे, हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उनकी सरकार के सात साल पूरे होने पर कहा कि सरकार हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले श्री योगी ने प्रदेशवासियों को रंगों के उत्सव होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर पोस्ट कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज सात वर्ष पूरे हो रहे हैं।”

[irp cats=”24”]

उन्हाेंने कहा कि इन सात वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है। यह सात वर्ष ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के सृजन को समर्पित रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार।

श्री योगी ने कहा एक बार फिर से सभी प्रदेशवासियों को होली की मंगलमय शुभकामनाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय