नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 6933 वाहनों का चालान करते हुए 29 वाहनों को सीज कर दिया।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया किएक विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सेक्टर-15, 125, सेक्टर-62 के आसपास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों, सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों, और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत कुल 24 वाहन टो किए गए, 29 वाहनों के विरुद्ध सीज तथा 6 वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाकर प्रर्वतन की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 6,933 लोगों का चालान किया गया, जिसमें बिना हेलमेट पहने हुए 4,510, बिना सीट बेल्ट पहने 192, 3 सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले 113, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 49, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 815, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 402, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 34, वायु प्रदूषण फैलाने वाले 63, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 141, लाल बत्ती जंप करने वाले 222, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 40 तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 352 वाहनों का चालान किया गया।