Saturday, April 12, 2025

उद्यमियों को अच्छा माहौल देने का किया जायेगा प्रयास, ताकि औद्योगिक विकास हो: एम लोकेश

मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभागार में मण्डलायुक्त सहारनपुर डा. लोकेश एम एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बन्धुओं की बैठक सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक में मण्डलायुक्त सहारनपुर द्वारा बिन्दुवार एजेंडा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सहारनपुर द्वारा किया गया। मंडलायुक्त सहारनपुर द्वारा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर की उद्योग से सम्बन्धित समस्याओं की गहन समीक्षा की गई एवं सम्बन्धित अधिकारियों से गम्भीरता पूर्वक समस्या के समाधान के निर्देश दिये गये।

बैठक में विद्युत विभाग, यूपी एसआईडीए, पॉल्यूशन विभाग, वन विभाग, अग्निसमन, नगर निगम आदि विभागों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए समस्याओं के समाधान का मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गयें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम शामली, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, डीएफओ, एमडीए सचिव, विद्युत विभाग के अधिकारी, आरएमयूपीएसआईडीए, आरओ पोल्यूशन, तीनों जिलों के उद्यमी संगठन इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसो., लघु उद्योग के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय