Tuesday, November 19, 2024

गाजियाबाद में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्यक्रम “सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन” (स्वीप) के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले छात्रों को उनके मताधिकार का महत्व समझाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने किया। सीडीओ ने कहा, “युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है, और उनका हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। स्वीप जैसे कार्यक्रम उन्हें जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करते हैं।” इस अवसर पर रुचि त्यागी और पूनम शर्मा ने छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

 

जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मतदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया, प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले युवाओं को मुख्य विकास अधिकारी ने टीशर्ट और पेन देकर पुरस्कृत किया गया। नाटक के जरिए बताया मतदान का महत्व इसके अतिरिक्त, छात्रों ने नाटक (स्किट), भाषण और कविताओं के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया और अपने सहपाठियों को आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस सत्र में भाग लिया और मतदान से जुड़े अपने सवालों के उत्तर पाए। अंत में, छात्रों से अपील की गई कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करें।

 

 

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

बता दें कि 20 नवंबर को गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई इस अवसर पर प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, गाजियाबाद की प्रधानाचार्य विभा चौहान, विभागीय समन्वयक मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम रुचि त्यागी और स्वीप समन्वयक पूनम शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से जनरल सेक्रेटरी शाश्वत गोयल, निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके शर्मा, निदेशक, रजिस्ट्रार नीतिका जैन, डीन स्टेडेंट वेलफेयर प्रो. पंकज शर्मा और चीफ प्रोक्टर प्रो. आरआर पांडा उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय