मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में कल हुए कई मतदान केदो पर भारी धांधली का आरोप लगाते हुए पुनः मतदान की मांग की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मीरापुर विधानसभा के कई बूथ पर पुलिस प्रशासन द्वारा
कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !
गड़बड़ी की गई है और मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने से रोक दिया गया है। जिसके लिए उन्होंने पुनः मतदान की मांग की है। समाजवादी पार्टी ने जिन मतदान केदो पर पुनः मतदान की मांग की है उनमें मतदान केंद्र संख्या
92, 93, 141, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, 149, 150, 178, 179, 180,181,182,186, 228, 229, 230, 231,232, 233, 234, 235, 245, 246, 247, 248,249,250, 251, 252,256,257,258, 259,260,261,262,263,266,267,268,269,297, 298, 299,318,319,320 शामिल है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा मुस्लिम बहुल गांवों में बैरिकेटिंग लगाकर आवश्यक मतदाताओं की आईडी चेक की गई। कई मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार और लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने महिला मतदाताओं पर पिस्तौल
मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या
तानकर उन्हें वोट डालने से रोका। मतदान केंद्रों से आधा किलोमीटर दूर गांव के रास्तों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा मतदाताओं के वाहनों के टायर पंचर किए गए, ताकि वे मतदान केंद्र तक न पहुंच सकें। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा मतदान केंद्र के अंदर की तस्वीरें पोस्ट करने का मामला भी सामने आया।
राहुल गांधी का गौतम अडाणी पर जबर्दस्त अटैक, JPC जांच की उठाई मांग
उनका आरोप है कि ईवीएम मशीन के साथ फोटो खींचकर गोपनीयता भंग की गई। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल की तस्वीर लगी मतदान पर्चियां बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा वितरित की गईं, जो चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करती हैं।
गौतम अदाणी पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा ने बताया कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने चुनाव आयोग, जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लगातार इस बारे में सूचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मतदाताओं ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। चुनाव में तैनात अधिकारियों और पुलिस पर
अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
यह आरोप भी लगा कि उन्होंने जानबूझकर मतदाताओं पर दबाव बनाया और वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित किया। कई मतदान केंद्रों पर तनावपूर्ण माहौल रहा। कुछ केंद्रों पर पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच झड़पें भी हुईं मतदाताओं और प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से इस चुनाव को रद्द कर दोबारा मतदान कराने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन का कहना है कि वे सभी आरोपों की जांच करेंगे। पुलिस ने अब तक इन आरोपों पर कोई विस्तृत प्रतिक्रिया नहीं दी है।