Thursday, April 17, 2025

शामली में कलेक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने निराला बाबा से की रंगीले बीजेपी नेता की तुलना, DM से की पिछले 5 वर्ष से फोन कॉल डिटेल की मांग

 

 

शामली। जनपद में बीजेपी नेता का वीडियो वायरल प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ इस बार कलेक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने बीजेपी नेता की तुलना चर्चित वेब सीरीज “आश्रम” के बहुचर्चित किरदार निराला बाबा से की है। सभासदों का कहना है कि बीजेपी नेता कई शिक्षण संस्थानों से जुड़ा हुआ है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो महिलाएं व लड़कियों का आना जाना लगा रहता है।

 

‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

 

जिसे देखते हुए बीजेपी नेता की पिछले 5 वर्षों की व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल की जांच साइबर सेल से करवाई जानी अति आवश्यक है। क्योंकि सभासदों को पूर्ण विश्वास है कि अगर यह जांच सही तरीके से हुई तो बीजेपी नेता के महिलाओं से जुड़े और भी रंगीन किस्से सामने आएंगे।

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

आपको बता दें कि शनिवार को शहर के वार्ड सभासद पंकज गुप्ता और सेठपाल सिंह, शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के नाम संबोधित एक शिकायती एसडीएम सदर को देते हुए बताया कि गत दिनों बीजेपी नेता व नगर पालिका अध्यक्ष की एक महिला के साथ अश्लील बातचीत व्हाट्सएप वीडियो व व्हाट्सएप चैट वायरल हुए थे। जिसके संबंध में सभासदों ने चर्चित वेब सीरीज “आश्रम” के बहुचर्चित किरदार निराला बाबा से बीजेपी के नेता की तुलना करते हुए कहा है कि जिस तरह से वेब सीरीज आश्रम में निराला बाबा एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होता है और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता रहता है।

यह भी पढ़ें :  गौरव भाटिया का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 'कोई भी वीआईपी नहीं, भू-माफिया बनोगे तो कानून का फंदा तुम तक जरूर पहुंचेगा'

 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

 

इसमें खास बात यह है कि निराला बाबा अपने भक्तों के परिवार की महिलाओं के साथ ही दुष्कर्म करता है। बीजेपी के नेता का किरदार भी निराला बाबा से काफी हद तक मेल खाता है। क्योंकि बीजेपी नेता ने एक स्कूल से शामली में शिक्षण संस्था स्थापित की है और जो बीजेपी नेता का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर पता चलता है कि बीजेपी नेता रात्रि में 1:00 बजे महिलाओं से । व्हाट्सएप्प चैट पर बात करता है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी नेता भी रंगीला बाबा है। सभासदों का कहना बीजेपी नेता नगर पालिका का अध्यक्ष होने के नाते व नगर का प्रथम नागरिक है और वह अनेक शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो महिलाओं व लड़कियों से उसका संपर्क होता है। सभासदों ने हमें पूर्ण विश्वास है अगर वायरल वीडियो प्रकरण में बीजेपी नेता तथा संबंधित महिला के व्हाट्सएप कॉल डिटेल, व्हाट्सएप चैट तथा कॉल डिटेल की पिछले 5 वर्षों की जांच करवाई जाए, तों बीजेपी नेता के अपनी शिक्षण संस्था सहित अनेक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं व युवतियो के साथ सैकड़ो प्रकरण प्रकाश में आएंगे। सभासदों का कहना है, कि अगर ऐसे गंदे प्रवृत्ति के व्यक्ति जिम्मेदार पद पर आसीन होकर ऐसे घिनौने कार्य करे और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। तो समाज में असंतोष की भावना उत्पन्न होना स्वाभाविक है।

यह भी पढ़ें :  शामली: उत्तर प्रदेश में 125 नए नगर निकाय गठित, नगरीय विकास को मिली रफ्तार

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय