Saturday, April 19, 2025

नोएडा सीईओ ने जन स्वास्थ्य व उद्यान विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण, सड़क किनारे निकली टाइल्स पर जताई नाराजगी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने शनिवार को वर्क सर्किल-10 के क्षेत्र में जन स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग से संबंधित कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगहों पर अनियमितताएं देखने को मिली। इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-124 में पार्किंग के लिए निर्धारित भूखण्ड पर पार्किंग एवं व्यवसायिक गतिविधियों को चालू करने के निर्देश दिए। एमिटी विश्वविद्यालय एवं एक्सप्रेस वे के मध्य ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने व घास लगाकर विकसित करने के साथ ही फुटपाथ के पीछे भाग की उचित ढंग से सफाई करने को कहा।

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

 

 

 

 

वहीं विश्वविद्यालय के पास सडक के किनारे लगी टाइल्स निकली हुई मिलने पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित प्रकार से टाइल्स लगाने तथा गोलचक्कर चौराहे के सौन्दर्यकरण के निर्देेश दिए। उन्होंने एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-44 व 125 के मध्य सेट्रल वर्ज पर लगे फाउंटेन की दीवारों की उचित प्रकार से सफाई करने व ग्रेनाइट स्टोन की पाॅलिस करने,एक्सप्रेस वे पर चरखा टी-प्वाइंट के चारों तरफ लगे स्टोन पिलरों की मरम्मत कर पुनः स्थापित करने को जन स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा।

‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

 

 

वर्क सर्किल-10 के क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सीईओ का काफिला सेक्टर-157 के पास टीसीएस कंपनी के साथ औद्योगिक सेक्टरों में प्रवेश करने वाले मार्ग पर पहुंचा। यहां पर उन्हें फुटपाथ पर गंदगी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए। सेक्टर-151 व 152 के सम्मुख मुख्य मार्ग पर उद्यान विभाग द्वारा पेडों की छंटाई की गई है। छंटाई के बाद पेडों को सडकों के किनारे एकत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेनो वेस्ट के टेक जोन-4 कमर्शियल ऑफिस स्पेस में हंगामा, बिल्डर के बाउंसर्स ने ओनर्स को दी धमकी, वीडियो वायरल

 

 

 

 

उनको उठवाने एवं उचित ढंग से सफाई करने तथा ग्राम कोडली के समीप मुख्य मार्गों एवं खाली भूमि पर अवैध रूप से मार्किट लगााकर अतिक्रमण होने पर उक्त भूमि पर  से अतिक्रमण हटाने एवं नोएडा प्राधिकरण की भूिम के बार्ड लगाने को कहा। वहीं ग्राम बंदौली के मुख्य मार्ग के साथ खाली पडे भूखण्ड पर अवैध अतिक्रमण को हटाकर चारदीवारी को हटाने एवं नोएडा प्राधिकरण भूमि के बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक एसपी सिंह, परियोजना अभियन्ता आरके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय