मुज़फ्फरनगर- ज़िले में एक युवक से अपहरण करके 20 हज़ार की नकदी छीन ली गई और 75 हज़ार रुपये ऑनलाइन भी लिए गए।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी के घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, 20 लाख की डकैती, डीवीआर भी ले गए बदमाश
खतौली के मौहल्ला मिट्ठूलाल निवासी युवक उजैर खां पुत्र फजल खां ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि काज़ी कॉलोनी बुढ़ाना रोड़ निवासी युवक अलमास पुत्र नौशाद व इसके साथी हुजैफा ने कथित अपहरण कर तमंचे से आतंकित करके 20 हज़ार की नकदी छिनने के अलावा जबरन 75 हज़ार रुपए उसके खाते से ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए है। उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
उजैर के अनुसार आरोपी युवक अलमास और हुजैफा ने व्हाट्सऐप कॉल करके जरूरी काम बताकर घर के बाहर बुलाकर अपने साथ लाई कार में बैठा लिया। कार में कुछ अज्ञात युवक पहले से ही बैठे हुए थे। कार में बैठते ही अलमास ने उसकी कनपटी से तमंचा सटा कर चुप रहने की धमकी दी, इसके बाद अलमास और हुजैफा उसे लेकर काफी देर तक सड़क पर घूमते रहे।
गहना वशिष्ठ से सात घंटे हुई पूछताछ, राज कुंद्रा और हॉटशॉट ऐप को लेकर पूछे गए सवाल
इस दौरान अलमास ने जेब में मौजूद बीस हज़ार की नगदी के अलावा गले से सोने की चैन छीन ली, इसके अलावा युवक अलमास ने इसके बैंक खाते से ऑनलाइन एक लाख रुपए दो अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए, इसके बाद डेढ़ लाख रुपयों का और इंतजाम करके रखने के अलावा पुलिस को खबर देने पर जान से मारने की धमकी देकर सुनसान इलाके में उतारकर फरार हो गए।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
उजैर का आरोप है कि कार में बैठे रहने के दौरान अलमास और हुजैफा तथा इनके अज्ञात साथी युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पीडि़त उजैर से तहरीर लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।