मेरठ। कामेडियन सुनील पाल को एक इवेंट में प्रस्तुति देने के बहाने बुलाकर दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया था। करीब 24 घंटे उन्हें बदमाशों ने बंधक रखा और 8 लाख की फिरौती वसूलने के बाद छोड़ दिया था। अभिनेता सुनील पाल के अपहरण केस में फरार लवी पाल समेत पांच अपहरणकर्ताओं पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
अमित शाह ने संसद में किया अंबेडकर का अपमान, भड़के खरगे बोले- हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं !
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अभिनेता सुनील पाल के अपहरण केस में फरार लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र, शिवा, अंकित उर्फ पहाड़ी और शुभम फरार है। इन सभी फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। बता दें कि इस मामले में अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अभिनेता सुनील पाल को एक इवेंट में प्रस्तुति देने के बहाने बुलाकर दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया था।
मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
करीब 24 घंटे उन्हें बदमाशों ने बंधक रखा और 8 लाख की फिरौती वसूलने के बाद छोड़ दिया था। मुंबई में सुनील की पत्नी सरिता ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। इसे मुंबई से लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर कर दिया था। बता दें कि मुख्य आरोपी लवी पाल को पकड़ने के लिए मेरठ और बिजनौर पुलिस जुटी है। लेकिन,अभी तक भी लवी पाल को पकड़ नहीं सकी है। लवी पाल बहुत चालाक किस्म का अपराधी है।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
वह बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जैसे ही घेराबंदी करती है, लवीपाल पुलिस को चकमा देकर दूर निकल जाता है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो जिलों की पुलिस जुटी है। सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी लवीपाल का गैंग हास्य कलाकार मुश्ताक खान, सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती वसूली थी। जबकि राजेश पुरी से सिर्फ वसूली की थी। फिल्म कलाकार अरुण बख्शी से भी वसूली का प्रयास किया गया था, लेकिन गैंग सफल नहीं हुआ था।