Wednesday, December 25, 2024

मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

भोपा। आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार और उनकी टीम ने भोपा पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गांव अलमावाला और फरीदपुर के बीच घनी झाडियों में बडे पैमाने पर बनाई जा रही कच्ची शराब के घिनौने कार्य का भंडाफोड किया है। यहां पर कच्ची शराब पिता-पुत्र द्वारा बनाई जा रही थी, जिसे बेचने के लिये वे दोनों चलने ही वाले थे कि पुलिस ने पिता को दबोच लिया, जबकि घनी झाडियों का फायदा उठाकर आरोपी बेटा फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक सुमित चौधरी और आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलमावाला के आगे फरीदपुर को जाने वाली सडक के समीप झाडियों में बूटा सिंह नाम का एक व्यक्ति कच्ची शराब बना रहा है। सूचना मिलते ही आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हैड कांस्टेबिल अजय कुमार सिंह व हैड कांस्टेबिल नरेन्द्र कुमार तथा उपनिरीक्षक सुमित चौधरी एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर झाडियां अधिक होने के कारण पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पडा, लेकिन आबकारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्यवाही की।

मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी घनी झाडियों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने मौके से प्लास्टिक की केन में भरी 40  लीटर अवैध कच्ची शराब, लगभग 400 लीटर लहन, एक सिल्वर की पतीली, दो लोहे के ड्रम, ड्रम के ऊपर रखी मिट्टी की छेदनुमा बटली, जिसमें प्लास्टिक की पाईन लगी हुई थी व एक मग्गानुमा कैन, एक कीप प्लास्टिक बरामद की।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने खालापार में 2 नवनिर्मित पुलिस चौकी व 3 पुलिस चेकपोस्ट का किया उद्धाटन

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह, निवासी ग्राम अलमावाला, थाना भोपा, बताया। उसने बताया कि जो अभियुक्त फरार हुआ है, वह उसका बेटा है, जिसका नाम शैलेन्द्र उर्फ छिन्दा है। बूटा सिंह ने बताया कि वे दोनों पिता-पुत्र यहां घनी झाडियों में भट्टी बनाकर कच्ची शराब निकालने का काम करते हैं। आज निकाली गई कच्ची शराब को दोनों पिता-पुत्र बेचने के लिये जा रहे थे, कि तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट का किया दौरा, जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा करने के निर्देश
आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना भोपा पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जबकि उसके फरार बेटे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब, अवैध शराब या ओवर रेटिंग को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय