Monday, April 21, 2025

पंजाब के बठिंडा में कई फुट गहरे नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, आठ की मौत, 18 घायल

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। सड़क हादसा बठिंडा के कोटशमीर रोड पर उस समय हुआ जब पुल से गुजर रही यात्रियों की एक बस नाले में जा गिरी। बस के गिरने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

 

मुर्मु,धनखड़,मोदी,शाह सहित विभिन्न नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

 

वहीं, अन्य 18 यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बठिंडा शहर से विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारों और घायलों को वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा, “सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। यह बहुत ही दुखद घटना है।

 

 

1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह

 

भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे, हम पीड़ितों के साथ हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं प्रशासन से आर्थिक मदद करने की अपील है। हमारी यही प्रार्थना है कि जितने भी घायल हैं, वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर को लौटें।” बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में गिर गई।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में चला योगी बाबा का बुलडोजर,अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, अवैध प्लाटिंग का चल रहा है कारोबार

 

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

 

 

बस में बड़ी संख्या में यात्रियों की मौजदूगी होने के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। गाड़ी की परमिट, ड्राइवर के लाइसेंस की जांच की जा रही है। –

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय