Wednesday, January 1, 2025

नोएडा में पुलिस व लुटेरों के बीच चली गोली, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार 

नोएडा। नोएडा शहर में राह चलते लोगों के मोबाइल फोन झपटने वाले बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच शनिवार की रात को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
 एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि नव वर्ष के आगमन को लेकर शहर में विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा गंदा नाला के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा सामने से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका गया।
जिस पर बाइक सवार रूकने के बजाय भागने लगे। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल कीचड़ में फिसल गई। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश का साथी झाडियों का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान यशवंत पुत्र बलबीर निवासी ग्राम नंगला सपेरा राधा कुंड थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है । अभियुक्त के कब्जे से एक लूट का मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व 1 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है ।
एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि  उसने अपने साथी के साथ मिलकर बीते दिनों सेक्टर- 94 के पास से राह चलते एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय