Tuesday, January 7, 2025

नोएडा में नव वर्ष के जश्न में हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नोएडा। नोएडा शहर में नए साल के जश्न में कई स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई। कुछ स्थानों पर सड़क हादसे भी हुए। गार्डेन गैलेरिया परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

 

नोएडा के सेक्टर-18, डीएलएफ मॉल, गार्डेन गैलेरिया से लेकर सिटी सेंटर के पास स्थित मॉल में लाखों की संख्या में लोगों ने नए साल के आगमन का स्वागत किया। इस दौरान छिटपुट घटनाएं भी हुई। गार्डेन गैलेरिया मॉल के टॉय बॉय बार के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पार्टी में शामिल होने आई एक युवती से बदसलूकी के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इसका 28 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवाओं की भीड़ दिख रही है। इसमें एक युवक को गोद में उठाकर हटाया जा रहा।

 

 

प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना

 

वहां चारों तरफ से आवाजें आ रही है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं पार्टी कर घर जा रहे एक कार सवार ने सेक्टर-18 में पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 14 सेकेंड के इस वीडियो में क्षतिग्रस्त कार व आसपास जाम की स्थिति दिखाई दे रही है। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस की टीम निर्धारित स्थानों पर तैनात रही है। इस दौरान पुलिस ने लोगों की मदद की और कई लोगों को घर तक पहुंचाया।

 

 

रालोद MLA अशरफ अली के किले में दबी है 1444 हिंदुओ की अस्थियां, खोदो नहीं तो करेंगे,किले में हिन्दू महापंचायत

 

सेक्टर-18 व गार्डेन गैलेरिया के पास पार्टी के बाद अधिक नशे में होने के कारण कई लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने कई लोगों को घर तक भिजवाया। इसके लिए पुलिस ने कैब की व्यवस्था कर रखी थी। वहीं हंगामा करने वाले कुछ युवकों को समझाया और कुछ पर कार्रवाई भी की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!