Tuesday, January 7, 2025

बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति, अमेरिका बना हंसी का पात्र – ट्रंप

नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तीखा हमला किया। ट्रंप ने बाइडेन को ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति’ कहा और उनके प्रशासन की ओपन बॉर्डर पॉलिसी की आलोचना की।

 

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, संजय प्रसाद को फिर मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट में ट्रंप ने देश की मौजूदा स्थिति को ‘आपदा’ और विश्व मंच पर ‘हंसी का पात्र’ बताया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और नेतृत्व में गिरावट के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को दोषी ठहराया। ट्रंप की तीखी टिप्पणी राष्ट्रपति बाइडेन की ‘ओपन बॉर्डर पॉलिसी’ पर केंद्रित थी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस नीति से अमेरिका में कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद और हिंसक अपराधों का स्तर और खराब हो जाएगा।

 

 

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

अपने पोस्ट में ट्रंप ने बाइडेन की निंदा करते हुए कहा, ‘उन्होंने और उनके चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले गुंडों के समूह ने हमारे देश के साथ जो किया है, उसे जल्द भुलाया नहीं जा सकेगा!’ राष्ट्रपति-चुनाव ने न्याय विभाग, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और डेमोक्रेटिक राज्य अधिकारियों सहित विभिन्न अमेरिकी संस्थानों पर अपने कर्तव्यों में नाकाम होने का भी आरोप लगाया।

 

मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील

 

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के मुताबिक, ये एजेंसियां और अधिकारी ‘अक्षम और भ्रष्ट’ रहे हैं, जो देश को आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाने के बजाय उन पर राजनीतिक हमला करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने लिखा, ‘हमारा देश एक आपदा है, पूरी दुनिया में हंसी का पात्र है!’ ट्रंप ने कहा, “यही होता है जब आपकी सीमाएं खुली हों, नेतृत्व कमजोर, अप्रभावी और वस्तुतः अस्तित्वहीन हो।”

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर

 

अपने समर्थकों को दिए गए अंतिम संदेश में ट्रंप ने वादा किया कि उनका प्रशासन देश की ताकत को बहाल करेगा। उन्होंने कहा, “20 जनवरी को मिलते हैं। अमेरिका को फिर से महान बनाएं।” बता दें डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!