गाजियाबाद। गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र में एक होटल पर रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में डालने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में आ गए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और होटल को बंद करा दिया है।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
यह घटना खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार स्थित लोधी चौक के पास “दिल्ली-6 चिकन पॉइंट” होटल की है। वायरल वीडियो में देखा गया कि होटल का कर्मचारी रोटी पर थूक लगाने के बाद उसे तंदूर में डाल रहा था। पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी का नाम इरफान है, जो बिजनौर का निवासी है और होटल पर रोटी बनाने का काम करता है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
खोड़ा थाने के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई। होटल मालिक फहीम और आरोपी इरफान के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है।होटल को बंद करा दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल पर पहुंचकर बनाए गए सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद होटल पर और कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा है कि खाने के साथ इस तरह की अस्वच्छता और अनैतिक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।