गाजियाबाद। नई उड़ान से प्रतिबंध हटने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन ने जल्द से जल्द उड़ानों की संख्या बढ़ाने की तैयारियां तेज की है। सब ठीक रहा तो इसी साल हिंडन एयरपोर्ट से आठ नए शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी।
मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
इसके लिए हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी निजी एयरलाइंस कंपनियों को इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। वहीं, दूसरी ओर कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद कई निजी एयरलाइंस कंपनियों की ओर से उड़ान शुरू करने के लिए स्वयं पूछताछ भी कर रही है।
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
पूर्व में तय कोलकाता, बंगलूरू, गोवा और चेन्नई रूट के अलावा हिंडन से मुंबई, लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या के उड़ानों के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है। इन रूटों पर आने वाले दिनों में उड़ानें शुरू हो सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस जिसके द्वारा पिछले साल अगस्त में ही कोलकाता, बंगलूरू, गोवा और चेन्नई की रूट पर उड़ान शुरू करनी थी। इनसे अब दोबारा बात चल रही है। हिंडन से उड़ान शुरू होने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश और गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली इंदिरागांधी एयरपोर्ट जाने से छुटकारा मिलेगा।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी