गाजियाबाद। तेज बाइक दौड़ाने से टोकने और चेकिंग के लिए रोकने पर दो युवकों ने अपने साथियों के साथ सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पर हमला बोलकर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
टीला मोड थानाक्षेत्र की पर्ल रेजीडेंसी कोयल एन्क्लेव में सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पद पर तैनात अमित का कहना है कि देर रात ऑनलाईन सामान बेचने वाली निजी कंपनी के दो बाइक सवार युवक सोसाइटी के डी टॉवर में सामान की डिलीवरी करने आए थे। इस दौरान वह सोसाइटी में बाइक तेजी से दौड़ा रहे थे। पीडि़त के अनुसार सोसाइटी में मौजूद सिक्योरिटी गार्डस ने जब उन्हें रोका और चेकिंग करने के लिए कहा तो उन्होंने चेकिंग कराने से मना कर दिया। इतना ही नहीं दोनों ने गाली गलोज करते हुए कालर पकडक़र मारपीट शुरू कर दी।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
हमला होने पर वहां मौजूद आशीश, अंकित व सोनू ने बीच बचाव कराया तो वह और ज्यादा उग्र हो गए और फिर डिलीवरी करने वाले युवकों प्रशांत व लवकुश निवासी पसोंडा ने फोन करके अपने कुछ और साथी अंकित निवासी बंथला, चाहत निासी शहीदनगर व अमित समेत कई लोगों को बुला लिया। सभी ने उन पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमलावर उन चारों को घायल कर फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद महिला गार्ड भी घायल हो गई। आरोपी जाते समय चेकिंग के लिए आगे भविष्य में रोकने पर जान से मारने की धमकी दे गए।
पीडि़त के अनुसार वह जब उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसके हाथ में और आशीश के पैर में फ्रेक्चर हो गया। पीडि़त ने हमला करने के मामले में उपरोक्त पांचों लोगों के खिलाफ टीला मोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर नामजद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया