Sunday, January 19, 2025

BJP प्रत्याशी Pravesh Varma ने Kejriwal पर लगाया गंभीर आरोप

 

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल की कार ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी टांग टूट गई।

मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस

 

प्रवेश वर्मा ने मीडिया और सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि यह घटना उस समय हुई जब वह घायल कार्यकर्ता को लेडी हार्डिंग अस्पताल लेकर जा रहे थे। वर्मा के मुताबिक, यह एक शर्मनाक और निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी वजह के एक आदमी के ऊपर से अपनी कार चढ़ाकर निकल गए।” इस टक्कर से एक कार्यकर्ता की टांग टूट गई और एक अन्य को चोटें आईं।

 

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया और पलटवार करते हुए दावा किया कि बीजेपी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी की। AAP ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिए। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह हमला केजरीवाल को चोट पहुंचाने के इरादे से किया गया था।

 

मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई

 

चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच में जुटे हैं। जनता की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि सच्चाई सामने आएगी या यह सिर्फ एक चुनावी रणनीति बनकर रह जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!