कैराना। मोहल्ला आलकलां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले के कुछ लोगों पर उसके नौ वर्षीय भतीजे पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है।
मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि करीब आठ माह पहले मोहल्ले के एक व्यक्ति से उसकी कहासुनी हुई थी, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने सुलझा दिया था। हालांकि, आरोपी तभी से रंजिश रखे हुए था।
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे, जब इरशाद किसी काम से तहसील गया था, तभी आरोपी दर्जनभर लोगों के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें इरशाद का नौ वर्षीय भतीजा उमेर गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुजफ्फरनगर में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का नुकसान