Wednesday, April 16, 2025

एग्जिट पोल के रुझानों पर प्रमोद तिवारी ने कहा- हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बना सकें

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती दिख रही है। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं किया जा सकता। हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बना सकें।

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “हरियाणा चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल में जो दिखाया गया, चुनाव परिणाम उससे अलग आया। ऐसे में एग्जिट पोल के रुझानों पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता। एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस की कुछ सीटों पर इजाफा हो रहा है, लेकिन हमारे हिसाब से कांग्रेस की इतनी सीटों पर इजाफा हो रहा है कि हम सरकार बना सकें।” अमेरिका के अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट करने को लेकर विदेश मंत्रालय के बयान पर प्रमोद तिवारी ने तंज कसा।

 

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

 

उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री एक सप्ताह से अमेरिका की राजधानी में पड़े हुए थे, वो क्या करके आए हैं? पीएम मोदी नारा लगाकर आए थे कि अगली सरकार ट्रंप सरकार। पीएम मोदी जिसके नारे लगा रहे थे, उसने भारतवासियों को डिपोर्ट किया। डिपोर्ट करना अपनी जगह है, लेकिन उन्होंने जहाजों में ठूस कर मालवाहक जहाज से भेजा। जिस विमान से लाया गया, उसका उपयोग सामान्य तौर पर सामान ढोने के लिए किया जाता है।”

यह भी पढ़ें :  कुछ लोग रामनवमी, हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे - संजय राउत

 

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी में युवक ने युवती से सरेराह की छेड़खानी व गाली गलौच, पुलिस ने युवक का कुछ घंटों में ही किया इलाज !

 

उन्होंने कहा, “ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ी थी और 24 घंटे की यात्रा थी। भारतवासियों के सम्मान की दुर्दशा क्यों कह रहे हैं? ये सिर्फ उनके सम्मान की बात नहीं बल्कि भारत माता का भी अपमान हुआ है। मैं कठोरतम शब्दों में उनके कृत्य की निंदा करता हूं और सरकार की विदेश नीति की घोर आलोचना करता हूं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय