Monday, April 14, 2025

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मोरना: भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अमित सैनी और अनिल सैनी घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

भोपा में बढ़ती चोरी से व्यापारी दहशत में, निवेश पर संकट

अमित, निवासी मजलिसपुर तौफीर, अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए कपड़े और जूते खरीदने मोरना गया था। वापसी के दौरान सोलानी नदी पुल के पास डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल को भी चोटें आईं, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

शामली में बुखार से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमित के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने खुशी को गम में बदल दिया। शुक्रवार को उसके चचेरे भाई रविंद्र की बारात जानी थी, लेकिन घर में मातम छा गया। अमित मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और अपने पीछे पत्नी बबीता, चार साल का बेटा आरव और 13 महीने का मासूम जीत छोड़ गया है।

शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी डीसीएम चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  मोरना में महाआरती के साथ हुआ हनुमानजी का चरणाभिषेक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय