नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित एक नामी व चर्चित स्कूल में आज बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
निजी स्कूल में हुई घटना की जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि आज थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में स्विमिंग पूल की दीवार की खुदाई करते समय दीवार के नीचे तीन मजदूर दब गए। जिसमें से एक मजदूर बाबूलाल की ईलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर रही है।