मेरठ। ससुरालियों को दूध में नींद की गोलियां देकर नई नवेली दुल्हन नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फुर्र हो गई। पीड़ित परिवार ने दुल्हन समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज करवाया है। भावनपुर थाना पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव निवासी जोगेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले दौराला क्षेत्र के गांव मामूरी निवासी मदनपाल उनके पास आया। मदनपाल ने बताया कि वह लोगों की शादी कराता है। आपकी भी शादी करा दूंगा। 28 जनवरी को मदनपाल अपने गांव के सुनील को लेकर आया। उस व्यक्ति ने बताया कि उसकी भतीजी लक्ष्मी के पिता नहीं हैं। उसकी शादी करनी है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शादी का खर्च आप उठा लो। उन्होंने शादी के लिए आठ लाख रुपये नकद दे दिए। आठ फरवरी को शादी दौराला के मंडप में हुई। विदाई के बाद दुल्हन घर आ गई।
इसके बाद 18 फरवरी को सुनील, मदनपाल और शिवम उनके घर लक्ष्मी को लेने आए। लक्ष्मी के साथ मिलकर इन तीनों ने दूध में नींद की गोली मिलाकर जोगेंद्र और उसके माता-पिता को दे दी। इससे वे गहरी नींद में सो गए। अगले दिन सुबह उनकी आंख खुली तो लक्ष्मी समेत चारों आरोपी वहां नहीं थे। वह घर से सोने का हार, अंगूठी, चांदी की पाजेब लेकर भाग निकले। रसोई में नींद की गोलियों के खाली रैपर पड़े मिले थे।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
आरोपियों के घर पहुंचे और नकदी व आभूषणों के बारे में पूछा तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। लक्ष्मी ने उनके साथ चलने से मना कर दिया। कार्रवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
गांव में कुछ लोगों ने बताया कि लक्ष्मी की ऐसे ही पहले भी शादी हो चुकी है। वहां से भी वह नकदी और आभूषण चोरी कर ले गई थी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।