मेरठ। शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा आज भव्य मंदिर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच से मेरठ का नाम बदलकर ‘अग्रसेन नगर’ करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि मेरठ का व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान अग्रवाल समाज से गहराई से जुड़ा हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इस प्रस्ताव का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे इसे विधानसभा में उठाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राधामोहन दास ने अग्रवाल समाज को इस धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज बिना किसी सरकारी सहायता के, अपने संसाधनों और संकल्प शक्ति के बल पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कर रहा है, जो सेवा और आस्था का अनुपम उदाहरण है।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
उन्होंने कहा कि मंदिर केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि समाज कल्याण का केंद्र भी होता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा मंदिर के साथ-साथ एक आधुनिक अस्पताल के निर्माण की भी योजना बनाई गई है, जिससे जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने इस पुनीत कार्य को समाज सेवा, श्रद्धा और सामाजिक उत्थान का अद्भुत संगम बताया। इससे पहले सांसद ने मंदिर के उद्घाटन के साथ इस दिव्य कार्य का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विधिवत शिलान्यास संपन्न हुआ, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों, धार्मिक नेताओं और हज़ारो सनातनी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।