Tuesday, April 15, 2025

मुजफ्फरनगर में जैन मिलन ने महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर किया गया भव्य भोजन वितरण

मुजफ्फरनगर। भगवान महावीर स्वामी के 2625वें जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में जैन मिलन मुजफ्फरनगर मैन शाखा द्वारा महावीर चौक पर भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक बना।

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

कार्यक्रम का उद्घाटन वीर विपिन जैन (नावला वाले) और पंकज जैन (गांधी टेस्ट हाउस) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके उपरांत भगवान महावीर के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिबिर मनोज जैन, वीर अजय जैन, अति वीर वाई के जैन, वीर मुकेश जैन (पप्पू भाई), वीर विप्लव जैन, वीर अचिंत जैन, वीर अक्षत जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर हर्ष कुमार जैन, वीर दिनेश कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष वीर आदीश जैन, शाखा मंत्री अतिबिर राकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष वीर संजीव जैन सहित वीर नीरज जैन, वीर अशोक कुमार जैन, वीर संजय जैन, वीर अरविंद जैन, वीर गौरव जैन, वीर पराग जैन, वीर सुभाष चंद्र जैन, वीर सचिन जैन, वीर निखिल गुप्ता, वीर बिजेन्द्र जैन, वीर नरेंद्र कुमार जैन, वीर प्रमोद कुमार जैन, वीर प्रवीण कुमार जैन, आदि ने विशेष सहयोग दिया।

भोजन वितरण में सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।

यह भी पढ़ें :  संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट बदली

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय