Sunday, April 13, 2025

नोएडा में महिला व सुरक्षाकर्मी समेत 5 की संदिग्ध मौत, जहरीला पदार्थ खाकर शख्स ने दी जान

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले महिला, सुरक्षाकर्मी समेत 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में तथा एक शख्स की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। इसके अलावा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, तब हुआ मुकदमा दर्ज

 

 

 

नोएडा के चर्चित निठारी गांव में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली नेहा उम्र 22 वर्ष को आज उसके परिजनों ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में एनटीपीसी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति की घर की सीढ़ियों से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

 

उन्होंने बताया कि शैलेंद्र सिंह पुत्र करण सिंह उम्र 45 वर्ष एनटीपीसी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करता था। रात को वह निठारी गांव स्थित अपने घर पर था और मदिरापान कर रखा था। इसी बीच वह अपने घर की सीढ़िया से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। उनके सिर और शरीर में गंभीर चोट आई। शैलेंद्र को उपचार के लिए परिजनों द्वारा एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से हीरानगर जम्मू कश्मीर के रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में एआई की मदद से टीबी मरीजों की होगी पहचान, यूपी का पहला जिला बना गाजियाबाद

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, साइबर क्राइम टीम ने बनाया दबाव

 

जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मृतक का नाम ओमपाल पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम भराना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद बुलंदशहर पुलिस द्वारा की जाएगी।

 

 

 

 

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

 

 

इसके अलावा थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी टाउनशिप में रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह पुत्र शिव बालक सिंह उम्र 72 वर्ष की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक तेजवीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में सेंट्रो कार आइसक्रीम की ठेली से टकराई, एक की मौत, अन्य सड़क हादसों में 5 की गई जान

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के ड्रीम होम सोसायटी में रहने वाले हितेश कुमार पुत्र हिमांशु शेखर उम्र 27 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले संजीव कुमार पुत्र कुंज बिहारी लाल उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय