नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो-2025 का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह द्वारा किया गया। यह भारत की प्रमुख शिक्षा-केंद्रित प्रदर्शनी है। इसका आयोजन 26 अप्रैल तक किया जायेगा। यह आयोजन इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
उद्घाटन समारोह में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर कि कुलपति प्रो. विमला बाई, सदस्य सचिव यूपीएसएलक्यूएसी और भारत शिक्षा एक्सपो-2025 के लिए उच्च शिक्षा विभाग यूपी के नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा, मानद सलाहकार इनोवेशन हब एकेटीयू लखनऊ डॉक्टर एसपी मिश्रा, प्रमुख इनोवेशन हब यूपी एकेटीयू महीप सिंह और मुख्य वित्तीय अधिकारी, आईईएमएल ग्रेटर नोएडा सचिन सिंन्हा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में 1.5 लाख से अधिक छात्र हैं और चिकित्सा, लिबरल आर्ट्स और तकनीकी संस्थानों के साथ यह शहर राष्ट्रीय और वैश्विक शिक्षा केंद्र बनता जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !
विशिष्ट अतिथि प्रो. विमला वाई ने कहा कि छोटे विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों से प्रतिस्पर्धा करने का साहसिक संकल्प दिखा रहे हैं और भारत शिक्षा एक्सपो-2025 वह मंच है जहां सही हितधारक एक साथ आकर हमारे युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे हैं। नई विश्वविद्यालय नवाचार, कौशल और उद्यमिता में 360-डिग्री दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही हैं।
बता दें कि इस वर्ष के एक्सपो में 100़ प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, एजु-टेक कंपनियां, कौशल विकास एजेंसियां और वैश्विक अध्ययन सलाहकार शामिल हैं, जो 7,000 वर्ग मीटर में फैले हैं। इस आयोजन में शिक्षा व करियर मार्गदर्शन, लाइव डेमो, रोबोटिक्स कार्यशालाएं, ड्रोन प्रदर्शनी, क्विज और सिंगिंग प्रतियोगिताएं जैसी गतिविधियां शामिल हैं। भारत शिक्षा एक्सपो-2025 भारत के भावी नवप्रवर्तकों, तकनीकी विशेषज्ञों, चिंतकों और नेताओं को संवारने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में आकार ले रहा है।